गाजीपुर में बस ओवरटेक करते समय दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोशंदेपुर गुड़ फैक्ट्री के पास बस को ओवरटेक करने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नंदगंज थाना के हकीमपुर ढेलवा गांव निवासी 32 वर्षीय अरुण कुमार बाइक से अपने घर लौट रहा था। गोशंदेपुर गुड़ फैक्ट्री के पास जब वह एक बस को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अरुण की हालत गंभीर होने के कारण उसे गाजीपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। ये तीनों युवक सुजीत, शिवानन्द और अभिषेक जमुआंव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
अरुण के गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। करंडा थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हादसे में घायल और मृतक के परिवार को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए थाने बुलाया गया है।