Today Breaking News

गाजीपुर में हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, 8 फ़ीसदी कम दर्ज हुई बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर बाद गाजीपुर शहर समेत मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद, मरदह, जंगीपुर, जखनिया, सुहवल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से उमस झेल रहे लोगों ने तापमान में गिरावट से राहत महसूस की।
कई जगह बारिश के पानी के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। जहां कम बारिश हुई, वहां सड़कों पर फिसलन के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतें आईं।

दोपहर बाद गाजीपुर शहर में हल्की बारिश होने से लोगों को मौसम सुहाना लगा। पूरे दिन बादलों की आवाजाही जारी रही। मौसम जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बरकरार रहने की उम्मीद है। किसानों ने इस बारिश से लाभ मिलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक गाजीपुर में 374.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश से 8% कम है। मौसम विभाग ने 7 और 8 तारीख को बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो एलर्ट जारी किया है।
 
 '