वाराणसी से बैंगलोर जाने वाली फ्लाइट का यात्री ने खोला इमरजेंसी गेट, मची अफरातफरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार रात को बैंगलोर जाने के लिए तैयार खड़े विमान का एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया। इस घटना से अफरातफरी मच गई और विमान को रनवे से वापस एप्रन पर लाना पड़ा।इस दौरान उड़ान को एक घंटे की देरी हुई।
यात्री ने खोला इमरजेंसी गेट
जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस की उड़ान क्यूपी-1491, जो मुंबई से वाराणसी पहुंची है, वही विमान उड़ान संख्या क्यूपी-1424 बनकर रात 7:55 बजे बैंगलोर के लिए रवाना होने वाली थी। विमान को जैसे ही एप्रन से पुशबैक कर रनवे की ओर बढ़ाया गया, सुल्तानपुर निवासी यात्री अजय तिवारी ने अचानक विमान का इमरजेंसी डोर खोल दिया।
पायलट ने एटीसी को दी सूचना
विमान क्रू ने तुरंत पायलट को सूचना दी, और पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस लाया। सुरक्षा नियमों के तहत यात्री को तत्काल विमान से उतारकर एयरपोर्ट सुरक्षा बल और एयरलाइन द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। इसके बाद सभी आवश्यक जांच और सुरक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद विमान को पुनः रवाना किया गया।
इस दौरान सभी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा,वहीं विमान करीब एक घंटे की देरी से बैंगलोर के लिए रवाना हुआ।