Today Breaking News

गाजीपुर में अमृतसर मेल ट्रेन का भदौरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव फिर शुरू, स्थानीय लोगों में खुशी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल ट्रेन का ठहराव फिर से शुरू होगा। रेलवे ने इसकी सूचना पत्र जारी कर दी है।
ट्रेन नंबर 13006 हावड़ा-अमृतसर मेल (पंजाब मेल) 7 अगस्त से भदौरा स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन अप लाइन में सुबह 5:45 बजे और डाउन लाइन में शाम 7 बजे स्टेशन पर रुकेगी।

कोरोना काल के दौरान भदौरा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना काल खत्म होने के बाद भी इन ट्रेनों का ठहराव बहाल नहीं किया गया था।

स्थानीय लोग, रेल यात्री और विभिन्न संगठन लगातार रेल प्रशासन से ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग कर रहे थे। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने पत्र जारी कर भदौरा स्टेशन पर पंजाब मेल के ठहराव की सूचना दी।

इसके अलावा गहमर रेलवे स्टेशन पर भी तीन ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी मिल गई है। इनमें ट्रेन नंबर 12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे के इस फैसले से भदौरा रेलवे स्टेशन से जुड़े रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने इस फैसले के लिए रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
 
 '