Today Breaking News

Ghazipur News: तेज रफ्तार हाईवा ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, मौके पर गई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार के भागलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली आला निवासी राधा मोहन यादव (45) के रूप में हुई है।
राधा मोहन पिछले कुछ महीनों से पीरपैंती में फोरलेन निर्माण कर रही एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। हादसे के समय वे अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने रूम की ओर लौट रहे थे।

परिजनों के अनुसार, जब राधा मोहन कंपनी के चेक पॉइंट से लगभग 100 मीटर दूर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

परिजन पहुंचे भागलपुर
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों को उत्तर प्रदेश से भागलपुर बुलाया गया। मृतक के साले ने ट्रक चालक की लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया। पीरपैंती थाना पुलिस ने हाईवा को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया
राधा मोहन के तीन पुत्र हैं - नीरज यादव (22), अंकित यादव (19) और अमन यादव (16)। उनकी पत्नी सबिता यादव सहित पूरा परिवार शोक में डूबा है। मृतक का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया।
 
 '