Today Breaking News

गाजीपुर में स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरुक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में क्षेत्राधिकारी जमानियां और साइबर थाना/साइबर सेल की टीम ने "साइबर जागरूकता अभियान" के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी जमानियां, प्रभारी निरीक्षक जमानियां और थाना जमानियां की साइबर पुलिस टीम ने सेंट मैरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में बच्चों और उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों की विभिन्न प्रकार की घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इनमें ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और एटीएम क्लोनिंग जैसे अपराध शामिल थे।

पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपना ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें। साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत cybercrime.gov.in पर या 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।

इसी अभियान के तहत साइबर थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित किया। वहां अध्यापकों, कर्मचारियों और छात्राओं को साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और NCRB पोर्टल के बारे में भी बताया गया।

गाजीपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर सुरक्षा के प्रति सजग हो सकें।
 
 '