Today Breaking News

चेहल्लुम जुलूस में घुसा आवारा सांड, कई लोगों को पटका; पुलिस भी जान बचाने को भागी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. संभल शहर के नखासा चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम एक आवारा सांड ने चेहल्लुम जुलूस में घुसकर उत्पात मचा दिया। सांड ने कई लोगों को उठाकर पटक दिया। एक युवक को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जुलूस में हजारों लोग शामिल थे। इनमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। भीड़ ने सांड को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह और अधिक आक्रामक हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स भी सांड को काबू नहीं कर पाई।
सांड के बिगड़ने के बाद भीड़ और पुलिस में अफरा-तफरी मच गई, छत पर बैठकर जुलूस देख रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में घायल युवक को इलाज के लिए ले जाते लोग दिख रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही संभल के सीओ आईपीएस आलोक भाटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल युवक का हालचाल जाना।
 
 '