गाजीपुर में तारीघाट रेलवे स्टेशन फिर होगा चालू, पैसेन्जर ट्रेनों का भी संचालन जल्द
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर डिविजन के अंतर्गत आने वाला ब्रिटिश काल का पुराना तारीघाट रेलवे स्टेशन दोबारा चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है। रेलवे ने इस बंद पड़े स्टेशन का विस्तार करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो अगले छह महीने में इस स्टेशन पर फिर से चहल-पहल बढ़ेगी। पहले चरण में यहां ब्लास्ट के गुड्स लोडिंग प्वाइंट का काम होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की भी संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में यहां गुड्स ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। साथ ही सीमेंट, खाद्यान्न आदि की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा भी होगी। बाद में यात्री ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा सकता है। इस खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि सोनवल में तारीघाट के नाम से नया स्टेशन बनने के बाद 145 साल पुराने इस स्टेशन को फरवरी 2023 में बंद कर दिया गया था। चार अक्टूबर 2023 को नए स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। इससे यहां के दर्जनों दुकानदारों और मजदूरों के सामने आजीविका की समस्या खड़ी हो गई थी।
रेलवे पूरे यार्ड के स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा। रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने इसका नक्शा भी तैयार कर लिया है। स्टेशन बंद होने के बाद रेल लाइन को उखाड़कर इलेक्ट्रिक ओएचई वायर को हटा दिया गया था।पुराने स्टेशन को चालू करने के लिए उखाड़ी गई रेल लाइन और इलेक्ट्रिक ओएचई वायर को फिर से जोड़ा जाएगा। इससे यह स्टेशन सिटी और घाट जाने वाले रेल मार्ग से जुड़ जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे के टीआई संजय कुमार ने पुष्टि की है कि बंद हो चुका पुराना तारीघाट स्टेशन दोबारा चालू होगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में यहां गुड्स लोडिंग प्वाइंट का काम होगा, जिसके बाद यात्री ट्रेनों के संचालन और अन्य सामानों के लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा विकसित की जाएगी।