Today Breaking News

तुम्हें वो अच्छा लगता है तो जाओ...पत्नी ने पति को छोड़कर 'प्रेमी' को चुना, दी जाने की मंजूरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर रिश्तों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में पति, पत्नी और प्रेमी के इस त्रिकोणीय रिश्ते की कहानी का बड़ा दुखद पहलू सामने आया। दरअसल, पत्नी ने प्रेमी के साथ जाने का विकल्प चुना। उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। इस पर पति ने भी कहा कि अगर तुम्हें वो अच्छा लगता है तो उसी के साथ जाओ। इसके बाद महिला अपनी दो मासूम बेटियों को छोड़कर चली गई। इस मामले में सबसे बड़ा नुकसान दो मासूम बच्चियों को उठाना पड़ा है, जिनका कोई कसूर नहीं है। अब वे अपनी मां से जुदा होकर पिता की गोद में पलेंगी।
सिधौली क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय महिला शिवानी पांच दिन पहले अपने ससुराल से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों को शक था कि वह अपने प्रेमी दीपक के साथ भाग गई है। दीपक बाराबंकी जिले के चक गांव का रहने वाला है। काफी खोजबीन के बाद दबाव पड़ने पर शिवानी बुधवार को दीपक के साथ सिधौली तहसील परिसर पहुंची।

तहसील परिसर में जब शिवानी अपने प्रेमी के साथ पहुंची तो दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसके बाद भी शिवानी अपने फैसले पर अडिग रही। लोगों और परिजनों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया। दो मासूम बच्चियों का वास्ता दिया गया। इन सबके बाद भी वह प्रेमी दीपक को छोड़ने को तैयार नहीं हुई।

पति भावुक, फिर छोड़ने का फैसला
करीब 8 साल पहले शादी के बंधन में बंधी शिवानी की दो बेटियां हैं, एक 5 और दूसरी 4 साल की। जब किसी तरह से उसे समझाने की कोशिश की गई तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उसके पति राजेन्द्र उर्फ गोलू ने शांत लहजे में कहा कि अगर तुम्हें वही अच्छा लगता है तो जाओ, लेकिन ये बच्चियां अब मेरी जिम्मेदारी हैं।

शिवानी के लापता होने के बाद भी पति ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। उसने रिश्ते को संभालने की कोशिश की। जब पत्नी खुद ही प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई, तो उसने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पत्नी को जाने की इजाजत दे दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
तहसील परिसर के इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग पति की सहनशीलता और बेटियों की जिम्मेदारी उठाने के फैसले की सराहना कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग मां के ऐसे फैसले पर सवाल भी उठा रहे हैं। इस पूरी घटना के बाद बिना पत्नी राजेंद्र अपनी दोनों बेटियों को गोद में लेकर घर की तरफ निकला तो कई लोग भावुक हो गए।
 
 '