Today Breaking News

आज से तीन दिन महिलाओं को रोडवेज में मुफ्त यात्रा, एक सहायक का टिकट भी माफ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रक्षाबंधन के खास मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह योजना शुक्रवार 8 अगस्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर रविवार 10 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी। महिलाएं इस दौरान किसी एक सहयात्री (सहायक) के साथ एसी और नॉन-एसी दोनों तरह की रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी।
986 बसें चलेंगी, 50 रिजर्व में रहेंगी
परिवहन निगम ने त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए लखनऊ रीजन से 986 बसें संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 50 अतिरिक्त बसों को स्टैंडबाय में रखा गया है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत रूट पर भेजा जा सकेगा।

बसों की सफाई और तकनीकी जांच 13 बिंदुओं पर
हर बस की सफाई और तकनीकी जांच कार्यशाला में 13 निर्धारित बिंदुओं पर की जा रही है। खासतौर पर 200 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तय करने वाली बसों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

कर्मचारी रहेंगे वर्दी में, यात्रियों से मृदुल व्यवहार अनिवार्य
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी बसों में चालक और परिचालक वर्दी में रहेंगे और किसी भी स्थिति में नशे में नहीं पाए जाएं। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की मदद करना उनकी जिम्मेदारी होगी। यात्रियों से मृदु व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और ड्यूटीरूम प्रभारियों को मौके पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम सक्रिय
लखनऊ समेत सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां से महिलाएं या अन्य यात्री सहायता प्राप्त कर सकते हैं। एक केंद्रीय कंट्रोल रूम (8726005808) बनाया गया है, जिस पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

अवध बस स्टेशन और दो मुख्य रूटों पर पेट्रोलिंग टीमें
सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को मजबूत करने के लिए अवध बस स्टेशन के साथ लखनऊ-रायबरेली और लखनऊ-कानपुर मार्ग पर दो पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं। ये वाहन ट्रैफिक, भीड़ और बसों के संचालन की निगरानी करेंगे।

पीकिंग प्वाइंट बनाए गए, विशेष स्टाफ तैनात
लखनऊ शहर में कई स्थानों पर महिलाओं की सुविधा के लिए पीकिंग प्वाइंट (बस पकड़ने के स्थान) निर्धारित किए गए हैं, जहां विशेष स्टाफ तैनात रहेगा। यात्रियों की सहायता के लिए सभी शिफ्ट में अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे।

ट्रेनों में टिकट नहीं, अब बसों का ही सहारा
रक्षाबंधन से पहले ही लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनें फुल हो गई हैं। जनरल कोच में घुसना भी चुनौती बन गया है। टिकट नहीं मिलने के चलते अब अधिकतर यात्रियों का भरोसा रोडवेज बसों पर है। इसी को देखते हुए निगम ने अतिरिक्त सावधानियां और व्यवस्थाएं लागू की हैं।
 
 '