Today Breaking News

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, शामली. शामली में खुरगान रोड पर बाइक से पत्नी के साथ जा रहे शाहनवाज (28) की सरेराह गुरुवार सुबह बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी। रात में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के मौसेरे भाई (प्रेमी) समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम-प्रसंग में दिक्कत होने के कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई। मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरगान की है।
प्रेमी की मदद से पति की हत्या
हरियाणा के सोनीपत निवासी शाहनवाज अपनी पत्नी मैफरीन के साथ बाइक से गांव खुरगान ममेरे साले इमलाक की शादी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान सुबह 9:30 बजे खुरगान रोड पर नेशनल हाईवे स्थित पुल से थोड़ा आगे बाग के निकट पहुंचा था। तभी पीछे से दो बाइक पर आए 4 बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक में टक्कर मारी और फिर शाहनवाज को डंडा मारकर बाइक रुकवा लिया। बदमाशों ने चाकू से शाहनवाज पर ताबड़तोड़ कई वार किए। उस पर तमंचे से गोली चलाई। जिससे घायल शाहनवाज सड़क पर गिर गया। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग गए।

घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को डेढ़ लाख रुपए की दूल्हे के लिए ले जाई जा रही नोटों की माला और बाइक लूटने की सूचना दी थी। हालांकि पुलिस की जांच में लूट का मामला नहीं पाया गया। पुलिस ने बाइक को घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया।

एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह और सीओ कैराना श्याम सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पत्नी मैफरीन की तरफ से कैराना कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक शाहनवाज की पत्नी महफरीन का अवैध संबंध पारिवारिक भाई तसव्वर से चल रहा था। महफरीन ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या की साजिश रची। उसने फुरकान को जाते समय पल-पल की लोकेशन दी। जिसके बाद चार आरोपियों ने आकर लूटपाट करते हुए शाहनवाज की हत्या कर दी। हत्या के समय मृतक की पत्नी मौके पर ही मौजूद रही।

महिला सहित 3 अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई बाइक और अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं। हालांकि महिला सहित तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी तसव्वर व सोएब को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

पत्नी ने लोकेशन देकर प्रेमी और साथियों को बुलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम का कहना है कि कैराना कोतवाली क्षेत्र में हुई हरियाणा के रहने वाले शाहनवाज निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपी सोएब ओर तसव्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपों के पास एक बाइक, एक देसी तमंचा बरामद हुआ है। हत्या के पीछे युवक की महिला के अवैध संबंध बताए गए हैं। मृतक की पत्नी ने ही अपनी लोकेशन देकर अपने प्रेमी और उसके साथियों को बुलाया था। हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
 
 '