गाजीपुर में विधायक से बहस करने वाले डॉक्टर हटाए गए, CMO कार्यालय से किया अटैच
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में प्रशासनिक बदलाव किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील पांडेय ने जखनिया CHC प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। CHC का प्रशासनिक और वित्तीय प्रभार डॉ. अजयेश को सौंपा गया है।
यह कार्रवाई 22 अगस्त की घटना के बाद की गई है। उस दिन सुभासपा विधायक बेदी राम ने जनता की शिकायतों के आधार पर जखनिया CHC का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिलने वाला भोजन, दवाइयों की आपूर्ति और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई थी।
निरीक्षण के दौरान विधायक और प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई। डॉ. यादव ने विधायक के सवालों पर इस्तीफा देने की धमकी दे दी। उन्होंने कहा, "आप जैसे विधायक बहुत देखे हैं।" इस पूरे विवाद का वीडियो भी सामने आया।
सीएमओ ने डॉ. यादव को तत्काल कार्यभार हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है।