Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में फोरलेन हाईवे पर मछलियों से भरा पिकअप पलटा, बीच सड़क लग गया मच्छी बाजार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर मरदह थाना क्षेत्र के बरही के पास आजमगढ़ से जमानिया जा रही एक मछली लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सड़क पर मछलियां बिखर गईं।एक पल के लिए ऐसा लगा मानो सड़क नही समुंदर में बड़ी मात्रा में मछलियों तैर रही हो। इस हादसे से फोरलेन का एक लेन बंद हो गया और आवागमन बाधित रहा।
हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर पर लगे पोल और लाइट को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर पलट गई। पिकअप चालक नफीस जमानिया का निवासी है।वह और उसका साथी बाल-बाल बच गए। नफीस ने बताया कि वह आजमगढ़ से मछली लादकर जमानिया जा रहा था। हादसे की वजह वाहन का अनियंत्रित होना बताया गया।

सड़क पर बिखरी मछलियों के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सड़क पर बिखरी मछलियों को दूसरी पिकअप में लादकर रवाना किया गया। सड़क पर गिरी मछलियां बिना पानी के छटपटाती रही।

आसपास के गांव के लोग भी सड़क पर बड़ी मात्रा में फैली मछलियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इस दौरान फोरलेन पर एक लेन बंद होने से आवागमन प्रभावित रहा। लेकिन इस दुर्घटना में मछलियों को लेकर राहत देने वाली बात यह रही की मछलियों को समय रहते सड़क से उठा लिया गया। जिससे व्यापारी को इस पक्ष से आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ा।

पुलिस ने यातायात को सामान्य करने के लिए तुरंत कार्रवाई की और सड़क से मछलियां हटवाकर मार्ग को सुचारू किया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पिकअप को नुकसान पहुंचा।
 
 '