Today Breaking News

गाजीपुर में छात्र और युवक पर पेचकस-राड से किया घायल, CCTV से हमलावरों की तलाश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के सुहवल और नगसर हाल्ट इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो अलग-अलग हमले हुए। हमलावरों ने 16 वर्षीय छात्र आलोक और 26 वर्षीय युवक संदीप को पेचकस और राड से घायल कर दिया।
पहली घटना नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र की है। यहां दसवंतपुर निवासी कक्षा 11 का छात्र आलोक राय स्कूल जा रहा था। अवंती ट्यूबवेल के पास तीन-चार हमलावरों ने उसका रास्ता रोका। हमलावरों ने लोहे के पेचकस से उस पर हमला किया। आलोक के हाथ, गर्दन और सिर में चोटें आईं।

जबकि दूसरी घटना सुहवल थाना क्षेत्र में ढढनी मार्ग पर हुई, जिसमें 26 वर्षीय संदीप यादव अपने खेत से लौट रहे थे। अज्ञात लोगों ने राड और लाठी से उन पर हमला कर लहुलुहान कर दिया। हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सुहवल प्रभारी निरीक्षक राजनारायण और नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।
 
 '