गाजीपुर में सैदपुर रेलवे स्टेशन से युवक अवैध तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सैदपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। रेलवे स्टेशन सैदपुर पर की गई कार्रवाई में एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रेलवे स्टेशन सैदपुर के गोमटी के पास दबिश दी। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान दीपक माली के रूप में की। वह चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 का रहने वाला है। उसकी उम्र 25 वर्ष है। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने जब लाइसेंस मांगा तो आरोपी दिखा नहीं सका। उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।