प्रेमिका से मिलने आया युवक, ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, पांच आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नया पुरवा कोटा भवानीगंज गांव में एक अजीब घटना सामने आई। रविवार सुबह ग्रामीणों ने दो युवकों को एक घर के भीतर संदिग्ध हालत में पकड़ा। युवकों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों युवक संग्रामगढ़ क्षेत्र के कामापट्टी गांव के रहने वाले हैं। वे सुबह-सुबह अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचे थे। लेकिन मुलाकात से पहले ही ग्रामीणों की नजर में आ गए। घर मालिक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है। वीडियो में दोनों युवकों को बिजली के खंभे से बंधा हुआ और लोगों को उन्हें पीटते हुए देखा जा सकता है। बदनामी के डर से ग्रामीणों ने पुलिस के आने से पहले ही दोनों युवकों को मौके से भगा दिया था।
घटना की सूचना मिलने पर लखपेडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वायरल वीडियो और पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना संग्रामगढ़ में धारा 191(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें धर्मेंद्र पटेल, कुट्टे लाल, दिनेश कुमार, रंगी लाल उर्फ किशन पटेल और लवकुश पटेल शामिल हैं। सभी आरोपी बिन्दा दुबे का पुरवा और भीखपुर गांव के निवासी हैं।
कानून हाथ में न लेंसंग्रामगढ़ थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है और आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके।