स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से 54 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जीआरपी ने ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे एक युवक को 53 लाख 96 हजार पांच सौ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है। जीआरपी टीम ने बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यह कार्रवाई की।
वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है। वह मोहम्मद कुनकुन का पुत्र है। जांच के दौरान मुस्तफा के पास से एक हरे रंग का बड़ा बैग बरामद हुआ। बैग में नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। गिनती करने पर कुल 53 लाख 96 हजार पांच सौ रुपए निकले।
पूछताछ के दौरान मुस्तफा इतनी बड़ी राशि के बारे में कोई कागजात या प्रमाण पेश नहीं कर सका। उसने बताया कि वह इस राशि को दिल्ली से मधुबनी, बिहार ले जा रहा था। जब पुलिस ने पूछा कि इतनी बड़ी राशि क्यों ले जा रहा था, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जीआरपी ने इस मामले में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। युवक को संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया गया है। जांच अधिकारी अब इस राशि के स्रोत और इसके उद्देश्य का पता लगाने में जुटे हैं।