Today Breaking News

गाजीपुर में कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य, समय पर पूरा करने के निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इनमें आवास विकास परिषद, निर्माण खण्ड वाराणसी, सी.एण्ड डी.एस, जल निगम जौनपुर, उत्तर प्रदेश जल निगम शहरी/ग्रामीण गाजीपुर, लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शामिल थे।

साथ ही सिंचाई निर्माण खण्ड वाराणसी, सी.एल.डी.एफ, यू.पी.सिडको, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड वाराणसी और राजकीय निर्माण निगम की विभिन्न इकाइयों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने धनाभाव के कारण रुके हुए कार्यों की जानकारी लेकर पत्राचार करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य निश्चित समयावधि में पूरे किए जाएं। जिन विभागों में धनावंटन अवमुक्त हो चुका है और कार्य में लापरवाही बरती जाएगी, तो संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्रवाई तय है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्र शेखर प्रसाद, समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 '