Today Breaking News

गाजीपुर में पंचायत चुनाव 2026 के लिए मतदाता सूची अपडेट करने वाले कर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त भत्ता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को ई-बीएलओ मोबाइल एप का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
एप के माध्यम से मतदाता सूची में एंट्री करने वाले बीएलओ को नियमित मानदेय के अलावा 200 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता उन्हीं बीएलओ को मिलेगा जो 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की एंट्री एप से करेंगे।

जिले में सर्वाधिक एंट्री करने वाले शीर्ष 8 बीएलओ को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पर रहने वाले को 10 हजार रुपए, द्वितीय को 8 हजार रुपए और तृतीय को 6 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा 5 बीएलओ को सांत्वना स्वरूप 3-3 हजार रुपए दिए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार, गाजीपुर के सभी बीएलओ को पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण 2025 में ई-बीएलओ मोबाइल एप का अधिकतम उपयोग करना है।
 
 '