गाज़ीपुर में स्कूलों के 196 छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, रागिनी और सोनी संयुक्त विजेता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के तुलसी सागर में वेलफेयर क्लब की 29वीं जनपद स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 21 विद्यालयों से कुल 196 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कक्षा 4 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता को कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में बांटा गया। कनिष्ठ वर्ग में यू.एस. पब्लिक स्कूल की अनुष्का कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोर्टियर स्कूल जंगीपुर की आराध्या गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं। गौरीशंकर पब्लिक स्कूल की आराध्या राज और सन्त कबीर पब्लिक स्कूल की रोली शर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
वरिष्ठ वर्ग में मोर्टियर स्कूल जंगीपुर की रागिनी गुप्ता और आदर्श शंकर इंटर कॉलेज हेतिमपुर की सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। डालिम्स सनबीम स्कूल की महिमा पांडेय द्वितीय और मोर्टियर पब्लिक स्कूल की रागिनी कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं।
तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल में नूर आफसा परवीन, शिवांगिनी कश्यप और प्रीति दुबे शामिल थीं। जनपद गवर्नर पवन पांडेय और पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव ने मौके पर ही परिणाम घोषित किए। क्लब के पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि विजेताओं को आगामी 29वें वेलफेयर उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।