Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़ से कई गांव प्रभावित, बीजेपी नेता पीयूष राय ने CM योगी से मिलकर मुआवजे की मांग की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के पांच तहसीलों के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर समेत कई गांव बाढ़ प्रभावित हैं। इस बीच युवा भाजपा नेता पीयूष राय ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की और विभिन्न जन समस्याओं के समाधान की मांग की।
उन्होंने सीएम से मुलाकात के दौरान क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे बाढ़ के प्रकोप की जानकारी दी और बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राहत सामग्री और किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं और वहां रहने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग और बिजली विभाग के कार्यों में सुधारों पर विशेष चर्चा की।

पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के पुत्र और युवा भाजपा नेता पियूष राय ने बताया कि हमारी मांगों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान और विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
 
 '