गाजीपुर में लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की वृद्धि
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक सप्ताह तक लगातार घटने के बाद गंगा का जलस्तर पिछले दो दिनों से फिर बढ़ने लगा है। दोपहर 2 बजे जलस्तर 62.710 मीटर दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान 63.105 मीटर से नीचे है। जलस्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है। वर्तमान में गंगा का पानी चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रहा है।
सदर, सैदपुर, जमानिया, सेवराई और मुहम्मदाबाद तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय के अनुसार गाजीपुर में चेतावनी बिंदु 62.100 मीटर है। 5 अगस्त को जलस्तर 64.690 मीटर तक पहुंचा था।
पिछले तीन साल का रिकॉर्ड दर्शाता है कि 2021 में 64.680 मीटर, 2022 में 64.390 मीटर और 2024 में 63.670 मीटर अधिकतम जलस्तर रहा। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम अलर्ट मोड में है।
नवापुरा, स्टीमर घाट, ददरीघाट, जैतपुरा घाट और गंगा तट के निचले इलाकों में लोग जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं। जमानियां, सैदपुर, भांवरकोल और करंडा में प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। बारिस और बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण एक बार फिर खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करने की अपील की है।