गाजीपुर में मछली पकड़ रहे दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिरी, एक पशु की भी मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुहवल थाना क्षेत्र के पटखौलियां गाँव में मछली मारते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक गम्भीर अवस्था में झुलस गये, जबकि बेमुआ में आकाशीय बिजली के ही चपेट में आने से एक भैंस झुलसकर मर गई। इस घटना के चलते परिजनों में कोहराम मच गया।
आकाशीय बिजली से झुलसे दोनों युवकों का गाजीपुर सदर अस्पताल में गंम्भीर अवस्था में चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है, वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भरी भैस का पशु चिकित्सक ने पोस्टमॉर्टम कर रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
ग्रामीणों के मुताबिक आकाशीय बिजली की पहली घटना क्षेत्र के पटखौलियां गाँव में हुई जब हरिकेश बिंद उम्र करीब 28 वर्ष एवं मुखलाल राम उम्र करीब 22 वर्ष बारिश के बीच गाँव के सिवान में पानी से भरे गड्ढे में मछली मार रहे थे, अचानक आकाशीय बिजली की तडतडाहट के चपेट में दोनों आने से झुलस गये।
सूचना पर आननफानन में ग्रामीण एवं परिजन दोनों को एम्बुलेंस से रेवतीपुर सीएचसी वहाँ से गाजीपुर सदर अस्पताल ले गये,जहाँ दोनों का गंम्भीर अवस्था में चिकित्सक इलाज में करने में जुटे है, इस घटना के चलते दोनों के परिजनों में चीखपुकार मची हुई है।
आकाशीय बिजली की दूसरी घटना इलाके के बेमुआ गाँव में हुई जहाँ राजेश राजभर की भैस जो घर के बाहर चारा खा रही थी,इसी दौरान आकाशीय बिजली की तडतडाहट के चपेट में आने दुधारू भैस की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक राज नरायन ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेमुआ गाँव में एक भैस झुलसकर मर गई,जबकि पटखौलियां गाँव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक झुलस गये, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।