छपरा-उधना के बीच वाया ग़ाज़ीपुर सिटी चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, 20 कोच होंगे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। छपरा-उधना-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर तक चलेगी।
छपरा से उधना की ओर जाने वाली ट्रेन (05115) हर शुक्रवार को शाम 5:45 बजे छपरा से रवाना होगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी मुड़वारा होते हुए तीसरे दिन सुबह 7 बजे उधना पहुंचेगी।
वापसी में उधना से छपरा की ओर जाने वाली ट्रेन (05116) हर रविवार को सुबह 10 बजे उधना से चलेगी। यह सूरत, भरुच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन होते हुए दूसरे दिन रात 11 बजे छपरा पहुंचेगी।
ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 2 एसएलआरडी कोच, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच, 8 शयनयान श्रेणी के कोच, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच और 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का कोच शामिल है।
