गाजीपुर में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल खंड पर एक दुर्घटना सामने आई। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे करहिया हाल्ट स्टेशन के पास एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना किलोमीटर संख्या 685/16-18 के पास हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरा था। मौत के बाद प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया। मोकामी पुलिस और जीआरपी के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
जीआरपी का कहना था कि शव आउटर सिग्नल से बाहर मिला है, इसलिए यह स्थानीय थाने की जिम्मेदारी है। वहीं गहमर थाना पुलिस ने कहा कि हादसा हाल्ट स्टेशन पर हुआ है, इसलिए यह जीआरपी का मामला है।
इस विवाद के चलते मृतक का शव करीब सात घंटे तक आप व डाउन रेलवे ट्रैक बीचोंबीच पड़ा रहा। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शाम चार बजे जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।