Today Breaking News

गाजीपुर में लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का पूरा पैसा बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली पुलिस ने महाराजगंज कस्बा में हुई 75 हजार रुपये की लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने 21 सितंबर 2025 को हुई इस वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान वकील कुमार बिंद (28) और राजेश कुमार बिंद (26) के रूप में हुई है। दोनों थाना कोतवाली क्षेत्र के सकरा मडहुआ गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूट के सभी 75 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP61BP7337) भी जब्त कर ली गई है।

दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 729/25 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस के तहत पहले से दर्ज है। सदर कोतवाल दीनदयाल पांडे ने बताया कि घटना का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना है।
 
 '