Today Breaking News

गाजीपुर में साइबर फ्रॉड में गंवाए 77 हजार रुपए, पुलिस ने 48 घंटे में पीड़ित को दिलाई रकम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में साइबर फ्रॉड का एक मामला सामने आया है। शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा घिनहा के निवासी सोनू मौर्या के साथ यूपीआई के जरिए 77,000 रुपए की धोखाधड़ी हुई। घटना 30 अगस्त 2025 की है।
पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही जनपदीय साइबर सेल और थाना शादियाबाद की टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 48 घंटे के अंदर ही पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस आ गई।

यह कार्रवाई गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। वे जनपद में साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। अपनी रकम वापस पाकर पीड़ित ने साइबर सेल और पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
 
 '