गाजीपुर में युवती लापता, परिजनों ने युवक पर लगाया बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती 5 सितंबर की सुबह 8 बजे शौच के लिए खेत गई थी। वह वापस नहीं लौटी। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरु कर दिया।
परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन की। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि फिरोजाबाद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कटिंग पडरिया गांव का रहने वाला सतपाल कुमार युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है। सतपाल रमेश राम का पुत्र है।
पीड़िता के पिता सतपाल के घर गए। उन्होंने सतपाल के पिता से पूछताछ की। सतपाल के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर पर नहीं है। इससे पीड़िता के पिता को विश्वास हो गया कि उनकी बेटी को सतपाल ही ले गया है।
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 

 
 
 
 
