गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में मंगलवार को बिंदपुरवा निवासी 21 वर्षीय कमलेश की इन्वर्टर में करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, कमलेश इन्वर्टर का तार जोड़ रहा था।
इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा। परिजन तुरंत उसे नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। उन्होंने पुलिस को सूचित किए बिना ही बलुवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई।
