गाजीपुर में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने किशोरी छात्रा से दुष्कर्म के मामलें में पिछले करीब दो हफ्तों से फरार चल रहे 20 वर्षीय आरोपी आकाश कुमार को आज सोमवार को मेदनीपुर तिराहा से घेराबंदी कर दबोच लिया। जो कहीं भागने की फिराक में हाईवे किनारे बस का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को थाने लाकर उसका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया,जहां उसके ऊपर लगे आरोपों की गंम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक थाना अंतर्गत एक गांव निवासी इंटर की छात्रा को उसके बगल के ही गांव का युवक बीते 25 अगस्त 2025 को उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले गया और नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद परिजन अपनी पुत्री को लेकर सीधे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म आदि के मामले में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राज नरायन ने बताया कि दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी को आज दबोच कर उसका चालान कर दिया गया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया।