Today Breaking News

गाजीपुर में फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने की फायरिंग, पुलिस जांच शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र के छपरी गांव में शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शाम 5:30 बजे फॉर्च्यूनर कार में सवार कुछ अज्ञात युवकों ने दो बार हवाई फायरिंग की।
फायरिंग की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी कार समेत फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र हेड कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के अनुसार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला धारा 288 बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस फॉर्च्यूनर सवार युवकों की पहचान के लिए जांच कर रही है।

 
 '