गाजीपुर में नाबालिग चला रहे टेंपो, सड़कों पर बिना रोक-टोक दौड़ रहे छोटे वाहन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा क्षेत्र में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। नाबालिग चालक टोटो और टेंपो चला रहे हैं। ये चालक वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बिठा रहे हैं।
तीन पहिया वाहन होने के कारण इनमें दुर्घटना का खतरा ज्यादा है। चालक पूरे दिन सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं। कोई रोकने वाला नहीं है।
स्थानीय निवासी मुन्ना यादव, हदीश राईनी हस्सान नेता प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर रोक लगनी चाहिए। इससे क्षेत्र में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।