Today Breaking News

गाजीपुर में 25 वर्षीय विवाहिता की ससुराल में मौत, पिता का आरोप- दहेज के लिए बेटी की हत्या

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के सुहवल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।बीते बुधवार की देर शाम पटखौलियां गांव में 25 वर्षीय रिंकी बिंद अपने ससुराल के एक कमरे में फंदे पर लटकी मिली।
मृतका के पिता अंगद बिंद ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2020 में अनिल बिंद से हुई थी। रिंकी की तीन साल की बेटी आराध्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। पिता का कहना है कि बुधवार शाम को आरोपियों ने उनकी बेटी की मारपीट की। गला दबाकर हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया।
बताया कि वह मूल रूप से बिहार के नुआंव थाना के गर्रा गांव के रहने वाले मृतका के परिवार समेत काफी‌ समय पहले जमानियां कोतवाली के बघरी गांव में आकर बस गये थे। प्रभारी निरीक्षक राज नारायण के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का ख़ुलासा कर दिया जाएगा।
 
 '