गाजीपुर में एक दिन में 156 यूनिट डोनेशन, प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान का रिकॉर्ड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अभियंता दिवस के अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किया। शिविर में शाम 6 बजे तक 156 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
यह उत्तर प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान का कीर्तिमान है। महासंघ की स्थानीय शाखा पिछले तीन वर्षों से रक्तदान में प्रथम स्थान पर बनी हुई है। कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इसमें जिले के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, समाज सेवी संगठन और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने संगठनों से अधिकारों के साथ कर्तव्यों के पालन और लोकहित के मामलों में संवेदनशील रहने की अपील की। कार्यक्रम में जयप्रकाश, बी एल गौतम, एस के सिंह, पुनीत सिंह सहित कई अधिशासी अभियंता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सुरेन्द्र प्रताप ने की, जबकि संचालन अम्बिका दुबे और ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।