Today Breaking News

गाजीपुर में आकाशीय बिजली से भैंस की मौत, पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। यह भैंस लीलावती देवी की थी, जो खूंटे पर बंधी हुई थी। बिजली गिरने की तेज आवाज से पूरा गांव दहल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही राजकीय पशु चिकित्सालय के उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भैंस का पोस्टमार्टम कराया और पंचनामा तैयार किया।

मौके पर लेखपाल महेंद्र राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान और सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण प्रताप यादव भी मौजूद थे। ग्रामवासियों की मदद से मृत भैंस का अंतिम निस्तारण किया गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी सरकार से आपदा राहत मद से आर्थिक सहायता की अपील की है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सतर्क रहना चाहिए। तेज गर्जना और बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले स्थान पर नहीं रहना चाहिए।
 
 '