Today Breaking News

गाजीपुर में नशे में धुत होकर 15 KM दूर पैदल प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। जंगीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक अभिषेक कुमार (बदला हुआ नाम) शराब पीकर अपनी प्रेमिका सुमन (बदला हुआ नाम) से मिलने उसके गांव पहुंच गया। करीब 15 किमी पैदल चलकर वह खेतों के रास्ते से घर तक पहुंचा, लेकिन परिवार वालों को भनक लग गई। 
उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, अभिषेक की रिश्तेदारी सुमन के गांव में है। आते-जाते दोनों की आंखें चार हुईं और फोन पर बातचीत के बाद वे साथ जीने-मरने की कसम खा बैठे। सुमन के बुलावे पर अभिषेक नशे में चूर होकर रात 12 बजे गांव पहुंचा। कुत्तों के डर से खेतों का रास्ता चुना, लेकिन दरवाजे पर पहुंचते ही परिवार ने टॉर्च जलाकर उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी।

अगले दिन थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई। घंटों चर्चा के बाद दोनों के एक साथ रहने पर सहमति बनी और कोर्ट मैरिज करा दी गई। हालांकि, सुमन की विदाई नहीं हुई—दो महीने बाद रीति-रिवाज से वह ससुराल जाएगी। कोर्ट में हस्ताक्षर के बाद अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगा, लेकिन वजह बताने से इनकार कर दिया। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।
 
 '