Today Breaking News

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, पीड़िता गर्भवती; आरोपी और उसका भाई गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हरदोई. हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हो चुकी थी। मानसिक स्थिति के कारण ससुराल वाले उसे वापस छोड़ गए। वह अपनी विवाहित बेटी के साथ गांव में झोपड़ी में रहती है। मल्लाहनपुरवा निवासी जय सिंह ने चारा लेने जाने के दौरान पीड़िता से दुष्कर्म किया।

14 अगस्त को महिला ने जय सिंह को पकड़ा। उसने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया। प्रशिक्षु सीओ हरेकृष्ण शर्मा के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत पर मल्लावां कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी जय सिंह और उसके भाई रामसनेही को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मल्लाहनपुरवा मजरा मगरहा के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक प्रदीप पाण्डेय, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप और कांस्टेबल अंकुर वर्मा की टीम शामिल थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '