Today Breaking News

गाजीपुर में बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर आवागमन में परेशानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शाम को शहर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई।
शहर में करीब 20 मिनट तक हुई बारिश से सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया। मरदह, जंगीपुर, दुल्लहपुर और जमानिया क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई। कई जगह सड़कें जलमग्न हो गईं। कम बारिश वाले इलाकों में फिसलन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 627.9 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य बारिश से 17 प्रतिशत कम है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों ने भी इससे राहत महसूस की है।
 
 '