Today Breaking News

गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूल से चोरी का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 4 सितंबर को अंधऊ बिलैचिया मोड़ तिराहा से तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान विशाल बिन्द उर्फ प्रभास राम (21 वर्ष), छोटू कुमार (21 वर्ष) और राम लखन बिन्द (50 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो सैमसंग इंटरैक्टिव पैनल, दो माइक्रोटेक यूपीएस, एक ईटीमैक्स साउंड बॉक्स और एक वायरलेस कीबोर्ड-माउस बरामद किया। इसके अलावा आरोपी छोटू कुमार के पास से एक तमंचा 0.315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी मिला।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 28 अगस्त की रात को पिकअप वाहन UP61AT5981 के मालिक पिंटू उर्फ अखिलेश बिन्द के साथ मिलकर मोहाव के कम्पोजिट विद्यालय से यह सामान चोरी किया था। वे इस सामान को मऊ में बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने चोरी के मामले में धारा 305(a), 331(4) BNS और अवैध हथियार रखने के लिए धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '