गाजीपुर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 1 लाख 10 हजार मामलों के निपटारे का लक्ष्य
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। इससे मोटर व्हीकल, बिजली बिल, घरेलू विवाद, पंजीयनवाद और पैमाइश जैसे छोटे-मोटे मामलों का निपटारा सुलह-समझौते से किया जा सकेगा।
पिछली लोक अदालत में एक लाख से अधिक मामलों का निपटारा हुआ था। इस बार न्यायालय ने 1 लाख 10 हजार मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा है। जनपद न्यायाधीश ने लोगों से आग्रह किया कि वर्तमान समय विकास का है। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे विवादों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाएं और अपना समय विकास कार्यों में लगाएं।
