Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 5 तहसीलों के 13 गांवों की खेती डूबी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 63.105 मीटर से ऊपर है। बुधवार की सुबह 8 बजे जलस्तर 63.730 मीटर दर्ज किया गया। पिछले 5 दिनों से लगातार बढ़ रहा जलस्तर अब स्थिर हो गया है। बढ़ाव रुकने से तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों में राहत की उम्मीद जगी है।
सदर, सैदपुर, जमानिया, सेवराई और मुहम्मदाबाद तहसीलों के तटवर्ती गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि इन पांच तहसीलों के 13 गांवों की खेती योग्य जमीनें जलमग्न हो गई हैं। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब चुकी है। कुछ संपर्क मार्ग भी जलमग्न हो गए हैं।

स्टीमर घाट और ददरीघाट की सीढ़ियां बाढ़ के पानी में डूब चुकी हैं। रेवतीपुर-गहमर और पकड़ी-रेवतीपुर बाइपास मार्ग तीसरी बार जलमग्न हो गए हैं। हसनपुरा और बीरऊपुर गांवों का संपर्क मार्ग भी बाढ़ की चपेट में है।

पिछले तीन साल का रिकॉर्ड देखें तो 2021 में अधिकतम जलस्तर 64.680 मीटर, 2022 में 64.390 मीटर और 2024 में 63.670 मीटर रहा। इस साल 5 अगस्त को जलस्तर 64.690 मीटर तक पहुंचा था। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम अलर्ट पर है। गंगा तट के निचले इलाकों में निगरानी जारी है। रेवतीपुर, भांवरकोल और करंडा में प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है।
 
 '