गाजीपुर में रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर स्टंट, तलाश में जुटी आरपीएफ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी पर बने रेल-सह सड़क पुल पर एक नया और खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। युवा सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए रेलवे लाइन पर रील्स और फोटो शूट कर रहे हैं।
इस पुल पर बनाए गए कई वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले भी रेल प्रशासन ने इस तरह के गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की है। कुछ युवाओं को गिरफ्तार कर चालान किया जा चुका है। फिलहाल वायरल हो रहे नए वीडियो में दिख रहे युवाओं की तलाश की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार गंगा नदीं पर बना पुल यात्री और मालगाड़ियों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। यहां इस तरह की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। रेलवे ट्रैक पर फोटो या वीडियो बनाना कानूनी अपराध है। इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने युवाओं से अपील की है। वे अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में नियमों का उल्लंघन न करें। आरपीएफ प्रभारी के अनुसार वायरल वीडियो बनाने वालों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।