Today Breaking News

गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई, 6 घायल, जिला अस्पताल रेफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर से वाराणसी जा रही रोडवेज बस क्यामपुर टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत 6 यात्री घायल हुए।
बस चालक शादाब अली को यात्रा के दौरान झपकी आ गई। इससे उनका वाहन पर से नियंत्रण खो गया। बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायल यात्रियों में संत कबीर नगर के आशुतोष तिवारी, बलिया के श्याम गिरी और महाराजगंज के सोमनाथ शामिल हैं। कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। बिरनो थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है। स्थिति नियंत्रण में है। क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य करा दिया गया है।
 
 '