गाजीपुर में दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद, जानें वैकल्पिक मार्ग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दुर्गा पूजा, दशहरा और मूर्ति विसर्जन को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 22 सितंबर से 5 अक्टूबर रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
यातायात विभाग द्वारा जारी नई व्यवस्था के अनुसार, महाराजगंज हाइवे से आने वाले भारी वाहनों को जंगीपुर की तरफ भेजा जाएगा। हंसराजपुर से यादव मोड़ आने वाले वाहन जंगीपुर थाना होते हुए हाइवे पर जाएंगे। चौकिया बाजार और अरशदपुर मोड़ जंगीपुर से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेगा।
बलिया और भावरकोल से आने वाले भारी वाहनों को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर मरदह होते हुए NH-31 वाराणसी-गोरखपुर हाईवे भेजा जाएगा। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को तिवारीपुर मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ा जाएगा। अटवा मोड़ से आने वाले वाहनों को भी कासिमाबाद की तरफ भेजा जाएगा।
कासिमाबाद और लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। लावा मोड़ से वाहनों को नसीरपुर मोड़ की तरफ भेजा जाएगा। करण्डा से आने वाले भारी वाहन चोचकपुर से सैदपुर होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
आपातकालीन सेवाओं जैसे पुलिस, एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, फायर टेंडर को छूट रहेगी। साथ ही दूध, गैस और पेट्रोलियम वाहनों को भी अपने निर्धारित मार्ग से जाने की अनुमति होगी।