Today Breaking News

गाजीपुर में 144 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार; ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 124 सी पर भदौरा के पास से पुलिस ने बिना नंबर की एक ट्रैक्टर-ट्राली से 15 पेटी देशी शराब बरामद की है।
पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले के मटकीपुर गांव निवासी बिजली नोनिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी विश्वनाथ चौधरी का पुत्र है। वह यूपी से शराब की खेप लेकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहा था।

गहमर थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा के अनुसार, शनिवार शाम करीब 7 बजे सेवराई चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्राली में तहखाने में शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है।

पुलिस ने भदौरा स्थित गहमर और रेवतीपुर थाना सीमा की पुलिया पर घेराबंदी की। जब ट्रैक्टर-ट्राली आई तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया। चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने मार्ग अवरुद्ध कर वाहन को रोका और चालक को पकड़ा।

ट्रैक्टर-ट्राली के तहखाने में छिपाकर रखी 15 पेटी में कुल 720 पाउच देशी शराब मिली। शराब की कीमत लगभग 1 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '