Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ एक शख्स गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 20 सितंबर 2025 को चौकी प्रभारी सिधौना उपनिरीक्षक कमल भूषण राय को मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि बुढ़ीपुर चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुढ़ीपुर चौराहे पर दबिश दी। टीम ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा संख्या 263/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 
 '