Today Breaking News

गाजीपुर में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली पुलिस ने 21 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
आरोपी की पहचान शिवम चौरसिया उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वह औरंगाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पिता का नाम कमलेश चौरसिया उर्फ लखेदू है।

प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उप-निरीक्षक शैलेश कुमार यादव की टीम ने आरोपी को सैनिक चौराहे के पास से पकड़ा। उस पर मुकदमा संख्या 691/2025 के तहत धारा 137(2), 64 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5J(2)/5L/6 में मामला दर्ज है।

पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
 
 '