Today Breaking News

गाजीपुर में दहेज हत्या मामले में पति समेत सास-ससुर गिरफ्तार, दो ननदें अभी फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटखौलियां गांव के मुख्य गेट के पास से पुलिस ने आरोपी पति अनिल बिंद, सास लालता देवी और ससुर अनिरुद्ध बिंद को पकड़ा। दो ननदें अभी भी फरार हैं।
पुलिस ने दबोचे गये तीनों आरोपितों चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उनके उपर लगे आरोपों की गंम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेंज दिया।

मालूम हो कि बीते दस सितम्बर को क्षेत्र के पटखौलियां गाँव ( ससुराल) में 25 वर्षीय विवाहिता रिंकी बिंद अपने कमरें में फंदे के सहारे लटकते मिली थी,जिसके चलते उसकी मौत हो चुकी थी,इस हादसे के चलते ससुराल सहित मायके वालों में कोहराम मच गया था।

सूचना पर अगले दिन पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दुया,वहीं‌ अपनी पुत्री के मौत की सूचना पर पहुंचे जमानियां कोतवाली के बघरी गाँव निवासी एवं उसके पिता अंगद बिंद ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

जिसके बाद पुलिस ने पति,सास,ससुर एवं दो ननद के खिलाफ दहेज हत्या आदि का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू करने के साथ ही उनकी तलाश में जुट गई थी।मृत विवाहिता के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की‌ शादी 2020 में पटखौलियां के अनिल बिंद से हुई थी।बताया कि उसकी पुत्री को तीन साल की एक पुत्री आराध्या है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज नरायन,उपनिरीक्षक शिवमणि सेन,महिला आरक्षी नीतू यादव,मुनेश और अतुल शामिल रहे।

प्रभारी निरीक्षक राज नरायन ने बताया कि दहेज हत्या में वांछित पति सहित तीन को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया,जिन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेंज दिया,बताया कि फरार शेष दो आरोपितों को भी जल्द दबोच लिया जाएगा।
 
 '