बाइक चलाकर कार्यकर्ता के घर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर, कीचड़ भरे रास्ते से होकर निकले मंत्री
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर बाइक चलाकर आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक पहुंचे। वह यहां आग पीड़ित किसान से मिले। उन्होंने सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाई जाने का आश्वासन दिया।
पीड़ित के घर पहुंचने के लिए ओपी राजभर ने एक किलोमीटर की दूरी बाइक से तय की। फिर 300 मीटर पैदल कीचड़ से होते हुए पीड़ित के घर पहुंचे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को अतरौलिया से 40 किलोमीटर दूर अहिरौला थाना क्षेत्र के गोपालगंज के खालिसपुर गांव तक अपनी गाड़ी से पहुंचे थे। खालिसपुर गांव में ही गुड्डू राजभर का घर था।
गांव से 500 मीटर की दूरी थी जहां पर गाड़ी नहीं जा सकती थी। ऐसे में 200 मीटर की दूरी बाइक से तय की जबकि 300 मीटर की दूरी पैदल पगडंडी के सहारे चलकर तय की। गांव पहुंचने पर सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जानकारी हुई कि जिस नई बस्ती में पीड़ित का घर है। वहां तक पक्की सड़क तो दूर, चलने लायक रास्ता भी नहीं है। इसके बावजूद ओम प्रकाश राजभर ने एक कार्यकर्ता की बाइक ली और खुद चलाते हुए कुछ दूर तक पहुंचे।
आगे कीचड़ व पानी भरे रास्ते को देखकर उन्होंने बाइक छोड़ दी और बांस-बल्ली का सहारा लेकर पैदल पीड़ित के घर पहुंचे। मौके पर पीड़ित परिवार से मिलकर हाल-चाल जाना और सरकारी सहायता और योजनाओं का शीघ्र लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
इस मानवीय पहल की ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने सराहना की और मौके का वीडियो बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।
इसके साथ ही बस्ती तक पहुंचने योग्य रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।