गाजीपुर PG College में 16 सितंबर को विशेष कैंप, छात्रों की समस्याओं का होगा समाधान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की है। विश्वविद्यालय की एक टीम 16 सितंबर को स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में विशेष कैंप लगाएगी।
यह पहल पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने 25 अगस्त को परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह को कुलपति के नाम एक पत्र सौंपा था। इसमें गाजीपुर में निस्तारण पटल कैंप लगाने की मांग की गई थी। उपाध्याय ने इस शिकायत को जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज कराया।
3 सितंबर को परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य को पत्र लिखा। इसमें छात्रों की समस्याओं की सूची बनाने और परीक्षा विभाग प्रभारी को 8 सितंबर को जौनपुर विश्वविद्यालय बुलाने का निर्देश दिया। 8 सितंबर की बैठक में कई समस्याओं का समाधान किया गया।
11 सितंबर को परीक्षा नियंत्रक ने एक और पत्र जारी किया। इसमें बताया गया कि शेष समस्याओं के लिए 16 सितंबर को विशेष कैंप लगेगा। छात्र नेता दीपक उपाध्याय और सुधांशु तिवारी ने छात्रों से कैंप में पहुंचने की अपील की है। वहां परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा छात्र नेताओं ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का आभार व्यक्त किया है। इस पहल से छात्रों में खुशी का माहौल है।